घुघली उपकेंद्र बरवा खुर्द में खांसी पीड़ित महिला की जांच करते सी एच ओ सुखसागर मौर्य |
महराजगंज उत्तर प्रदेश 16/1/23। महाराजगंज जनपद के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली उप केंद्र वरवाखुर्द में समूचे भारतवर्ष को 2025 तक टीवी मुक्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प को भारतीय क्षय रोग विभाग समूचे देश में प्रत्येक माह की15 तारीख को निश्चय दिवस के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में 15/को अवकाश के कारण सोमवार 16 जनवरी को घुघली के उपकेंद्र बरवा खुर्द में तैनात कमयुनिट हेल्थ आफीसर सुखसागर मोरय की देख रेख में निश्चय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर धनराज यादव पलक प्रसाद चनरा देवी अदवारी देवी रामा प्रसाद आदि सर्दी खांसी एवं सांस की तकलीफ़ से ग्रसीत लोगों ने बलगम की जांच एवं बीपी जांच सुगर जांच एच आई वी जांच एवं फीवर आदि का निशुल्कजांच कराया सी एच ओ सुखसागर मौर्य ने इन सभी को निशुल्क दवाये भी प्रदान किये और जरुरी सलाह भी दीये इस कार्यक्रम पर ए एन एम नाजमा खातुन ए एन एम श्याम कुमारी वर्मा। आशा खजांची देवी आशा सनीता देवी आशा रीता पांडेय एवं आशा अपर्णा देवी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। महराजगंज जनपद से दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर ए कलाम |