INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

स्मैक जैसे दिखने वाली नशीली पदार्थ के साथ धंधेबाज गिरधारी कामत गिरफ्तार

9 ग्राम स्मैक जैसे दिखने वाली नशीली पदार्थ के साथ धंधेबाज गिरधारी कामत गिरफ्तार

 मधुबनी जिले के लदनियां थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार एवं एसएसबी जवानों ने बुधवार की शाम अलग- अलग स्थानों से स्मैक जैसे दिखने वाली 9 ग्राम नशीली पदार्थ के अलावा नेपाली देसी एवं विदेशी शराब पकड़ने जाने की बात सामने आया है।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने इस बाबत आवेदन पत्र के आलोक में अलग अलग कांड दर्ज सभी चारों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया ।
थाना अध्यक्ष के अनुसार एसएसबी कम्पनी समवाय पिपराही के जवानों ने बुधवार की शाम भारत नेपाल पीलर संख्या- 254  के पास झलोन गांव के समीप नेपाल से आ रहे एक धंधेबाज को 9 ग्राम स्मैक जैसे दिखने वाली नशीली पदार्थ स्मैक एवं वजन करने वाला पकड़ा गया। जिन्होंने अपनी पहचान गिरधारी कामत पिता दिलीप कामत के रूप  किया । जो इसी थाना क्षेत्र के खाजेडीह गांव के रहने वाला है। 
इस बाबत एसएसबी कम्पनी समवाय पिपराही के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्र के आवेदन पर कांड संख्या- 53/ 025 कांड संख्या अंकित किया है।
उन्होंने बताया कि हमने गस्ती के दौरान कविलाशा गांव के कबिस्तान के पास एक 19 वर्षीय शराब धंधेबाज को पकड़ा गया। उन्होंने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार को भारी मात्रा में नेपाली देसी एवं अंग्रेजी शराब पकड़ा गया। जो बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेला नबटोली गांव के रहने वाला है। कांड संख्या- 52/025 अंकित कर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि लदनियां थाना में दिनांक 9 जनवरी 025 को दर्ज कांड संख्या- 8/ 025 के फरार चल रहे आरोपी उपेन्द्र कुमार सिंह जो एकहरी गांव गांव के रहने वाला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा कि अर्राहा एसएसबी कम्पनी समवाय के सहायक उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह ने शराब धंधेबाज रोहित कुमार शर्मा जो नेपाल के माड़र थाना अंतर्गत बुधौरा गांव के रहने  वाला है। उसे एक बाइक सहित 4 साइकिल, 6 सौ नेपाली देसी एवं 30 लीटर वीयर पकड़ा गया।सहायक उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह के आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर आरोपी रोहित शर्मा को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।


रिपोर्ट जवाहर कुमार मधुबनी बिहार