INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गोंदिया जिल्हा तहसील आमगाव मेआंधी तूफान ने किया त्राहि त्राहि - गोरठा ठाणा धावडीटोला जामखारी

*गोंदिया जिल्हा  तहसील आमगाव मेआंधी तूफान ने किया त्राहि त्राहि - गोरठा ठाणा धावडीटोला जामखारी*

जामखारी के पटेलों की धरोहर कर दिया धराशायी    ! 
48 घंटों से  बिजली बंद 
+ विद्युत विभाग का भी भारी नुकसान 
आमगांव 
तालुका के अन्तर्गत आ रहे ग्राम - गोरठा, धावडीटोला, जामखारी आदि ग्रामों में दि, 27 मई 2023 शनिवार को शाम 5,30 बजे बादल गरजे एवं अचानक आयी आंधी- तुफान से बड़े - बड़े पेड गिरने से भारी नुकसान हो गया! वह ही गोरठा - बिरसी, गोरठा - जामखारी रोड पर बड़े बड़े पेड  एवं विद्युत पोल गिरने से आवागमन बंद हो गया था! 
विद्युत पोल गिरने से  विद्युत विभाग का काफी नुकसान हो गया है! 
अचानक, एवं असमय आयी आंधी- तुफान ने ग्राम - जामखारी के पटेल - लेखेश्र्वर कटरे ,डाॅ, टि, डी, कटरे, खोकसिंह कटरे,अतुल कटरे, माजी सरपंच - पिवराज  कटरे,के पुरातन बाड़ोंकी छतों को तुफान ने ले उडा है ! 
बताया जा रहा है कि बाडोंके अलावा अन्य मकानों के छतों को भी ले उड़ा हैं! जिससे जामखारी वासिंयो का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है! 
ग्राम जामखारी में आंधी- तुफान से भारी नुकसान की खबर सुनते ही पुर्व विधायक - भेरसिंहभाउ नागपुरे, एवं तालुका भाजपाध्यक्ष - कांशीराम हुकरे ने नुकसान ग्रस्त जामखारी ग्राम को भेट देकर स्थानिय तहसिलदार को घटना की जानकारी देकर नुकसान भरपाई सरकार से दिलाने की मांग किया है!
स्थानिय तहसिलदार - रमेश कुंभरे ने महसुल अधिकारीयों के टिम के साथ ग्राम जामखारी का निरिक्षण किया! तथा मंडल अधिकारी एवं तलाठी को पंचनामा कर तुरंत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है! 
* 48 घंटे तक बिजली बंद 
-----------------
भिषन आंधी- तुफान से  बडे पैमाने में विद्युत पोल गिरने से विद्युत विभाग को काफी नुकसान हुआ है! वह ही जनता को करिबन 24 घंटे बिजली का इंतजार करना पड़ा है! 
बताया गया है कि दि, 27 एवं 28 मई 2023 के रात्रि बिजली बंद होने से  पुरा परिसर अंधेरे में रहा है! आंधी के के प्रकोप से मच्छरों ने जनता को त्राहि - त्राहि कर  निंद उड़ा दिया  ! 
बिजली विभाग की टिम युध्दस्तर पर बिजली के पोल खड़े करने में लगी हुई है! 
बताया जा रहा है कि समाचार लिखे जाने तक बिजली व्यवस्था सुचारू रुप से शुरू नहीं हो पायी थी!✍️

दिल्ली क्राइम न्यूज़
हरीहर पाथोडे