सीधी (मध्यप्रदेश) : सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री अजय प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किए!
27मार्च 2024 को सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से उम्मीदवार के रूप में श्री अजय प्रताप सिंह ने सीधी पूजापार्क में विशाल जनसभा को संबोधित किए सभा संबोधन उपरांत श्री सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में जन सैलाब के साथ रैली लेकर जिला कलेट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किए!
वही स्थानीय पूजा पार्क सीधी में सभा संबोधन में श्री सिंह ने अपने पूर्व पार्टी भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा की भाजपा अब केवल व्यापारियों की पार्टी बनकर रह गई है,केवल ढोल में पोल है गरीबों के हितों के नाम पर भाजपा के केवल झूठे सपने दिखाए जाते है ,विकाश के नही होते!
वही श्री सिंह ने आगे कहा की ललितपुर सिंगरौली रेल पिछले कई बरसो से आ रही है लेकिन अभी तक नही आ पाई ,सीधी सिंगरौली हाइवे रोड पिछले कई बरसो से जस की तस पड़ी हुई है विकाश के नाम पर जनता से छलावा किया गया है!
आगे अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा संसदीय क्षेत्र की जनता को गरीबी रेखा अंतर्गत राशन कार्ड में नाम नही जोड़े जा रहे ,गरीबों को आवास देने के नाम पर झूठे सपने दिखाए गए गरीबों के हितों के नाम पर केवल चालवा किया गया है पिछले कई बरसो से जनता की इस खस्ती हालत देखते हुए मैने भाजपा से त्यागपत्र देकर गरीबों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को सहन नही कर सकता इसलिए भाजपा के राज्यसभा सांसद पद से त्याग पत्र देकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया हूं एवम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अपार स्नेह और संसदीय क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और आगे भी मिलेगा! श्री सिंह ने कहा की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ही गरीबों के हितों के सच्ची पार्टी है जो गरीबों के हित में कार्य करती है!