गोमती नगर कांड में फरार आरोपियों की तलाश में 52 स्थान की पुलिस के साथ लगी स्पेशल टीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद गोमती नगर कांड में पुलिस ने जहां अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही फरार चल रहे हुडदंगियों की तलाश में 52 थानों की पुलिस के साथ ही पांच स्पेशल टीम लगाई गई।
आपको बता दें कि बुधवार को हुई बारिश के बाद गोमती नगर में जल जमाव हो गया था इसके बाद हुडदंगियों ने एक युवती के साथ बदसलूकी की थी। जिसका वीडियो वायरल हो गया था और यह मामला सदन में भी उठा था जिसके बाद तीन आईपीएस अधिकारियों को जहां हटा दिया गया था वही गोमती नगर थाना प्रभारी सहित पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार चल रहे हुडदंगियों की तलाश में 52 थानों की पुलिस के साथ ही पांच स्पेशल टीमें लगाई गई है। सभी थाना प्रभारियों को हुडदंगियों के फुटेज भेज दिए गए है और फरार आरोपियों की फोटो कंट्रोल रूम के सिस्टम पर भी अपलोड कर दिया गया है। पुलिस फरार चल रहे हैं फुर्दंगियों की तलाश में सर गर्मी से लगी हुई है और जल्द उनकी गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।