INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर थाना खालापार पुलिस का गुड वर्क

मुजफ्फरनगर थाना खालापार पुलिस का गुड वर्क

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के खादरवाला में बाइकों पर उधम मचाते हुए बाइक तेज चला कर हुडदंग करने वाले और जबरदस्त मारपीट करने वाले और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने कारनामों के बखान करने वालों को खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने सलाखों के पीछे पहुंचाया सोशल मीडिया पर अपने कारनामों के बखान करने वाले मुजम्मिल, मुरसलीन और सलमान हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए , हमें माफ कर दीजिए गलती हो गई हमें छोड़ दीजिए आगे से इस तरह की हरकत ना करने की बात भी कर रहे हैं।

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी