INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना खालापार पुलिस प्रशासन का गुड वर्क,फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने वाले तीन साथी गिरोह को भेजा जेल

थाना खालापार पुलिस प्रशासन का गुड वर्क,फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने वाले तीन साथी गिरोह को भेजा जेल

मुजफ्फरनगर खालापार थाना पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का गुड वर्क,फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को खालापार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान संजय प्रयागराज,अंशु यादव कानपुर,और समीर रायबरेली के रूप में हुई है। कैसे करते थे ठगीयह गिरोह फर्जी फर्में बनाकर बैंक और वित्तीय संस्थानों को चूना लगाता था। ये लोग डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पैसों की हेराफेरी करते थे। पुलिस के अनुसार,आरोपियों के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी से जुड़े मामले दर्ज हो सकते हैं। उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर फ्रॉड और वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। तीनों को गिरफ्तार करके भेजा जेल 


रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी