INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गोरखपुर में छाया टाकीज में हर वर्ष की भाँति इस साल भी माँ दुर्गा का भंडारण का आयोजन

*उ प्र गोरखपुर में छाया टाकीज में हर वर्ष की भाँति इस साल भी माँ दुर्गा का भंडारण का आयोजन चौधरी बंधु परिवार द्वारा स्वर्गीय आशीष चौधरी की याद में किया गया*

*राज हुसैन/गोरखपुर* में आज राम नवमी के दिन बड़े धूम धाम से मनाया जाता है और जगह जगह प्रसाद का बितरन होता है। इस दिन हर साल की तरह छाया टाकीज में चौधरी बंधु परिवार द्वारा दुर्गा का भंडारण का आयोजन स्वर्गीय आशीष चौधरी की याद में किया। इसमें छाया टाकीज के समस्त लोगों के साथ आदर्श चौधरी, आनंद चौधरी, व महेंद्र शर्मा ने हिस्सा लिया। इस भंडारण में मिष्ठान् और फलाहार का भी ब्यावस्था किया गया था।