INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

ग्राम सभा बामी में शिव कथा का आयोजन ,श्री स्वामी नारायणनंद के श्रीमुख से

ग्राम सभा बामी में शिव कथा का आयोजन ,श्री स्वामी नारायणनंद के श्रीमुख से_

जौनपुर उत्तर प्रदेश विकास खंड मछली शहर के बामी गांव मे चल रही श्री शिव पुराण कथा में काशी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणनंद तीर्थ जी महाराज ने बताया कि जिस प्रकार हम भौतिक वस्तुओं का सुख पाकर आनंदित हो जाते हैं आनंद अनुभव करते हैं ,उस प्रकार यदि हमें भक्ति रस मिल जाये अर्थात प्रभु की लगन लग जाए तो हमे हर दिन दीपावली के मनाने जैसी खुशी मिलेगी।

 स्वामी जी ने शिव कथा में बताया कि शिवजी बहुत ही भोले है। उनकी आराधना के लिए हमें विभिन्न प्रकार की सामग्री व तंत्र-मंत्र की आवश्यकता नहीं है, वो तो मात्र एक लोटा सदा जल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं।

 कथा शुरू होने से पूर्व क्षेत्रीय लोगों के अलावा भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज आदि, गैर जनपदों के लोग भी पंडाल में पधारे और सभी भक्तों ने पादुका पूजन किया। प्रवचन समापन पर आरती की गई।

रिपोर्टर सोनू उपाध्याय,