INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

ग्रामीण पत्रकार यूनियन की कोल तहसील इकाई की बैठक जंवा में हुई संपन्न

ग्रामीण पत्रकार यूनियन की कोल तहसील इकाई की बैठक जंवा में हुई संपन्न

 

 

 

रवीकरन सिंह /अलीगढ़। ग्रामीण पत्रकार यूनियन की कोल तहसील की मासिक बैठक का आयोजन जंवा स्थित श्री बाल किशन शर्मा मेमोरियल लाइब्रेरी वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार शर्मा उर्फ़ शिटू के प्रतिष्ठान पर तहसील जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 

             बैठक में उपस्थित ग्रामीण पत्रकार यूनियन जनपद अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने कहा कि संगठन पूरे जनपद में पत्रकारों के हितों के संबंध में कार्य कर रहा है। जनपद मे पत्रकार उत्पीड़न होने पर संगठन पत्रकारों के साथ खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि संगठन धरातल पर कार्य कर रहा है। जनपद में किसी भी पत्रकार के साथ कहीं भी कोई उत्पीड़न की घटना होती है तो संगठन उसे घटना को बर्दाश्त नहीं करता। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में सभी तहसीलों पर मासिक बैठक का आयोजन कराकर जल्द ही जिले पर जिला इकाई की बैठक का आयोजन करने की योजना है। वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार शर्मा उर्फ शिटू के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में तहसील अध्यक्ष कोल जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सबको एकजुट रहकर कार्य करना है।  आखिर में हम सब एक पत्रकार हैं। उन्होंने एक जुटता पर विशेष फोकस दिया। वहीं मासिक बैठक  में पहुंचे जिला अध्यक्ष सहित तहसील अध्यक्ष व समस्त पत्रकार साथियों का अरुण शर्मा उर्फ शिटू ने सभी पत्रकारों का फूल माला पहनकर स्वागत किया। बैठक में मुख्य अथिति गोरी शंकर शर्मा ने यूनियन को और गतिशील करने सभी पत्रकार साथियों से अपेक्षा की, मीटिंग में मौजूद संतोष शर्मा व उपस्थिति पत्रकारों ने संगठन को और गतिशील करने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में तहसील अध्यक्ष कोल जितेंद्र शर्मा के द्वारा कोल तहसील के समस्त सदस्यों को संगठन के आई कार्ड वितरण किए गए। मीटिंग में बरिष्ठ पत्रकार लक्छमण शर्मा, डॉ राम कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार झड़गर, आकाश शर्मा, सुधाकर उपाध्याय, सत्यम शर्मा, ममता शर्मा, अनार सिंह यादव, अनूप यादव, के साथ करीब दो दर्जन पत्रकार बंधु मौजूद रहे, मीटिंग का सफल संचालन संगठन के जिला महासचिव अमित शर्मा के द्वारा किया गया।