ग्रामीण पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
रवीकरन सिंह अलीगढ़। ग्रामीण पत्रकार यूनियन जनपद इकाई अलीगढ़ की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को लोथा स्थित हरिदासपुर मंदिर की मीटिंग हॉल में जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को और गतिशील करने को लेकर एवं अपने-अपने विचार व्यक्त किये। वहीं बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि कासगंज में पत्रकारों के विरुद्ध जो मुकदमा दर्ज हुआ है। उसकी हम कड़े शब्दो मे निंदा करते हैं तथा कासगंज के पत्रकारों को स्पष्ट करते हैं कि अलीगढ़ जनपद के पत्रकार भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कासगंज के पत्रकारों को जब भी अलीगढ़ के पत्रकारों की आवश्यकता महसूस हो तो उन्हें फोन कर अवगत करा दें व एक फोन पर ही कासगंज के लिए कूच करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने कहा कि वह पत्रकारों के साथ दिन-रात खड़े हैं एवं पत्रकारों की हर लड़ाई को लड़ने के लिए हर समय तैयार हैं। रविवार को हरिदासपुर मंदिर पर संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि अब सभी तहसील इकाइयों की बैठक होगी। पत्रकारों की जिला इकाई की मासिक बैठक में उपस्थित खैर तहसील, गभाना तहसील, इगलास तहसील, अतरौली तहसील, कॉल तहसील, महानगर इकाई के अध्यक्षों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।