बालाजी और चारधाम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा उद्घाटन संपन्न
संवाद सूत्र जागरण-बिहटा के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बालाजी और चारधाम मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुआ।कॉलेज के महासचिव एम एम सिंह,निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह सहित दर्जनो महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर बाजे-गाजे के साथ पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा कर मनेर से हल्दी छपडा गंगा घाट पंहुच जलभड़ी कर पुनः यज्ञ स्थल पंहुचे।
वही उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव ने पंहुच मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ प्रदेश के लिये मंगल कामना किया।वही पूजन के बाद कॉलेज निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह एवं मंदिर के पुजारियों ने उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व मंत्री का मंत्रोच्चार के साथ अंग वस्त्र और बालाजी की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया।वही छोटे बापूजी महाराज की रामकथा की सुमधुर वाणी से संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो उठा।
मौके पर महाराज ने सत्संग में कहा कि कथा-सत्संग में भगवान से मिलन का सौभाग्य प्राप्त होता है। जिस प्रकार मां अपने बच्चे को गोद में लेकर उस पर अपना स्नेह लुटाती है।उसी प्रकार सत्संग में भगवान का प्यार लुटाया जाता है।उन्होंने कहा कि बालाजी की कृपा बरस रही है। जिसका कोई अंत नहीं है पर अफसोस कि हम उसे देख नहीं पा रहे है। उसका लाभ नहीं ले पा रहे। इसके लिए लाजिमी है हम बालाजी,जगरनाथ भगवान,को रिझाएं। लेकिन वो गुण तभी मिल सकेगा जब आप सबो में समर्पण का भाव जागृत होगा।वही तत्पश्चात अयोध्या से टीम के द्धारा झांकी एवं भजन-कीर्तन का आयोजन श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करते रहे।

कुंदन कुमार : दिल्ली क्राईम प्रेस बिहार बिहटा