महावीर इंटरनेशनल चेन्नई गोल्ड के नए केंद्र का हुआ भव्य शुभारंभ
चेन्नई। श्री महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के अंतर्गत साऊथ चेन्नई में महावीर इंटरनेशनल चेन्नई के सहयोग से एक नए केंद्र 'महावीर इंटरनेशनल चेन्नई गोल्ड' का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम बीते शुक्रवार, 02 जनवरी को सुबह 10 बजे गोपालपुरम स्थित होटल गौरी शंकर के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आरंभ अल्पहार के पश्चात सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया। समारोह के दौरान उपस्थित चेयरमैन ने सभी अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल 10 जोन के चेयरमैन निरंजन सोलंकी और जोन सेक्रेटरी प्रवीण छाजेड़ ने नवीन सेंटर 'महावीर इंटरनेशनल चेन्नई गोल्ड' के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले मुख्य पदाधिकारियों में चेयरमैन महेंद्र पगारिया, वाइस चेयरमैन प्रवीण कुम्भट, सचिव नरेन्द्र काँटेड, सह-सचिव रंजीत पगारिया और कोषाध्यक्ष बसन्त बरड़िया शामिल रहे। इनके साथ ही सदस्य गुणवंती पगारिया, ममता राजेश संचेती, उत्तम कोठारी, जितु, नारायण और धनराज सेठिया ने भी संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सचिव द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया और राष्ट्रगान के साथ बैठक का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, सहयोगी: महेंद्र कुमार (चेन्नई)