तमिलनाडु के चेन्नई में दिल्ली क्राईम न्यूजपेपर का प्रचार प्रसार करते, ग्रेट लीडर महेंद्र जी।
तमिलनाडु: महावीर इंटरनेशनल चेन्नई से पदाधिकारी व दिल्ली क्राईम प्रेस से एरिया एडवाइजर महेंद्र जी द्वारा लगाए गए आई कैंप के दौरान दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा अखबार के उद्देश्यों से भी सभी अतिथियों को अवगत कराया गया। इस दौरान मुख्य रूप से गुणवती जी, दीपक कुमार, उजाला जी, महावीर इंटरनेशनल चेन्नई व दिल्ली क्राइम प्रेस टीम के सदस्य मौजूद रहे।
संवाददाता - निखिल सैनी