प्रतापगढ़---
दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर सूरज सोनी प्रतापगढ़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील में गृह मंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को किया संबोधित,
तीसरी बार मोदी सरकार के नारो से गूंजी जनसभा,
बीजेपी कैंडिडेट संगम लाल गुप्ता को भारी बहुमत से जीतने की लोगों से किया अपील,
कहा देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का जिगर केवल नरेंद्र मोदी में--
पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया,
पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवादियों पर लगाम लगाया
अखिलेश यादव को मैं बताना चाहूंगा पूरे उत्तर प्रदेश में चार सीट से ज्यादा नहीं जाएंगे-
अखिलेश और राहुल का ईडी गठबंधन पूरे देश में 40 सीट क्रॉस नहीं करेगा -
बीजेपी सरकार गुंडो को सुधारना भी जानती है और सही रास्ते पर लाना भी जानती है
राहुल और अखिलेश 4 जून के बाद देश को भूल करके चले जाएंगे विदेश घूमने-
भाजपा की सरकार ने पूरे देश में विकास किया,
पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया,
हाईवे बनाया ओवर ब्रिज बनाया ,
हम जनता के बीच में विकास का मुद्दा और देश की सुरक्षा का मुद्दा ले करके वोट मांगने आए हैं -
मैं प्रतापगढ़ के लोगों से निवेदन करने आया हूं ,संगम लाल गुप्ता को भारी मतों से जीता करके पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं --अमित शाह
वा सभा में पहुंचे पूर्व विधायक मोती सिंह कहा पट्टी की जनता हमारे लिए सदा प्रिय रही है और आगे भी रहेगी बाकी जनता समझदार है
गृह मंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को किया संबोधित,
Genral
24/05/2024 07:36 PM 240

X
