RTO द्वारा सडक सुरक्षा माह 2025 की वाहन चालकों को मार्गदर्शन दिया गया
गुजरात साबरकाठा तलोद के ववाड़ी चौकड़ी सर्कल के पास सड़क सुरक्षा माह 2025 के जश्न के तहत, ववाड़ी में मोटर चालकों और जनता के बीच हेलमेट,सीटबेल्ट आदि के उपयोग पर सुरक्षा मार्गदर्शन के साथ पत्रक का वितरण और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। आर.टी.ओ अधिकारी वागडिया साहब एवं कार्यालय से स्टाफ उपस्थित रहे एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया
रिपोर्टर : जितुभा राठौड़ तलोद साबरकाठा