INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गुजरात साबरकाठा तलोद वनविभाग ने विशालकाय अजगर को बचाया

तलोद वन विभाग ने विशालकाय अजगर को बचाया

साबरकाठा तलोद के मोकमजी के मुवाड़ा गाँव में एक विशालकाय अजगर के देखे जाने की सूचना तलोद वन विभाग को मिली थी, जिस पर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, तलोद आरएफओ एम.आर. मालम, वन रक्षक के.आर. जाला की टीम समय पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, जिससे ग्रामीणों ने वन विभाग के वन रक्षक कप्तान सिंह जाला के सराहनीय कार्य की सराहना की और वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर: जीतूभा राठौड़, तलोड साबरकाठा गुजरात