तलोद वन विभाग ने विशालकाय अजगर को बचाया
साबरकाठा तलोद के मोकमजी के मुवाड़ा गाँव में एक विशालकाय अजगर के देखे जाने की सूचना तलोद वन विभाग को मिली थी, जिस पर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, तलोद आरएफओ एम.आर. मालम, वन रक्षक के.आर. जाला की टीम समय पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, जिससे ग्रामीणों ने वन विभाग के वन रक्षक कप्तान सिंह जाला के सराहनीय कार्य की सराहना की और वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर: जीतूभा राठौड़, तलोड साबरकाठा गुजरात