गुजरात के सूरत में एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर एक टीवी चैनल के संपादक, भाजपा विधायक राजा सिंह और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को भी धमकी देने की साजिश रचने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि वह पाकिस्तान और नेपाल में बैठे अपने आकाओं के साथ मिलकर ऐसी साजिश रच रहा था।