INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की 647 वी जयंती मनाई गई

दिनांक 24 फरवरी 2024 को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की 647 वी जयंती भारत के ऐतिहासिक लाल किले से श्री गुरु रविदास जन्म उत्सव कमेटी दिल्ली रजिस्टर्ड के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जहां एक धर्म सभा भी रखी गई थी ।

इस जयंती में भारत के विभिन्न प्रदेशों से हजारों की तादाद में लोग इकट्ठे हुए धर्म सभा में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के विचारों को संतो द्वारा बताया गया और समाज में हम कैसे जीवन व्यतीत करें उस पर प्रकाश डाला गया। इस सभा में देश-विदेश से कई गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित हुए जिसमें सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परपोत्र श्री भीमराव यशवंत राव अंबेडकर जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। और इस शुभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए एवम् दिल्ली के सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन भी उपस्थित हुए और उन्होंने भी अपने विचार प्रकट किया दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री श्री राजकुमार आनंद जी भी इस मौके पर उपस्थित हुए और उन्होंने भी अपने विचार प्रकट किया।

 इस धर्म सभा में देश और विदेश से काफी संत महात्माओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट करें ।संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के इस ऐतिहासिक पावन जन्मोत्सव शोभा यात्रा दिवस को विगत वर्षों की भांति पिछले 74 सालों से लगातार श्री गुरु रविदास जन्म उत्सव कमेटी दिल्ली लगातार मनाती आ रही है।

 पिछले 10 वर्षों से कमेटी के लोकप्रिय जुझारू कर्मठ प्रधान श्री ब्रह्म प्रकाश बुलाकी जी के नेतृत्व में इस प्राचीन लाल किले के प्रांगण से एक शोभायात्रा का भी आयोजन हुआ जिसमें 100 से ज्यादा झाकियों ने भाग लिया यह शोभा यात्रा ऐतिहासिक लाल किले से चलकर दिल्ली के विभिन्न ऐतिहासिक बाजारों से होती हुई शाम 9:00 बजे विश्राम धाम मंदिर देव नगर होती हुई श्री गुरु रविदास भवन पर समाप्त हुई।