*गुरूग्राम आफिस में रिपोर्टर ट्रेनिंग सेशन का सफल आयोजन*
*अशोक कुमार, गुरूग्राम/दिल्ली क्राइम प्रैस*
ट्रेनी पत्रकारों तथा पत्रकारों की 'दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा' समाचार पत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए दिल्ली क्राइम प्रैस ने गुरूग्राम के आफिस में रविवार 07.05.2023 के दिन सांय 5.00 बजे से पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार, उनको ट्रेनिंग देने के पहले कार्यक्रम का आयोजन किया और इसके लिए सह-कार्यकारी सम्पादक दिनेश शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई। सेशन में पत्रकारिता करने में इच्छुक दो सदस्यों, चार ट्रेनी पत्रकारों तथा चार पत्रकारों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम, सभी उपस्थित सदस्यों से उनका परिचय लिया गया तथा उनके पत्रकार के रूप में समाज के प्रति भागीदारी के विषय में संक्षेप में बताने के लिए कहा गया। तत्पश्चात् सह-कार्यकारी सम्पादक दिनेश शर्मा ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए ट्रेनिंग सेशन को आरंभ किया।
दिनेश शर्मा ने पहले ट्रेनिंग सेशन में उपस्थित लोगों को बताया कि उनको प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया तथा विज्ञापन आदि लेने की ट्रेनिंग दी जाएगी। तत्पश्चात् उनको टाईटल, आर. एन. आई. (RNI Number), समाचार तथा लेख के विषय में उदाहरणों सहित विस्तृत जानकारी दी, जिसे सभी ने बहुत उत्साहपूर्वक न केवल समझा बल्कि अपने पास नोट भी किया।
तत्पश्चात् दिनेश शर्मा ने सदस्यों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनको अपने क्षेत्र की सामाजिक समस्याओं यथा कूड़े-गंदगी, सड़कों पर पड़े गहरे गढ्ढे, गंदे पानी की सप्लाई, सीवर समस्या आदि के विषय में क्षेत्र का नाम दिखाते किसी साइन बोर्ड की फोटो खींचने व संबंधित अधिकारी की बाईट लेने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि उनके क्षेत्र की समस्या को दिल्ली क्राइम प्रैस उनकी फोटो व नाम के साथ न केवल अपने समाचार पत्र में छापेगी बल्कि समस्या निर्मूलन में सहायक भी होगी, जिसके परिणामस्वरूप उनके क्षेत्र में उनका मान-सम्मान भी बढ़ेगा तथा लोकप्रियता भी बढ़ेगी।
उपस्थित सदस्यों के इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान उत्साहपूर्वक पूछे गये प्रश्नों के उचित उत्तर देने का परिणाम यह रहा कि मात्र एक घंटे के लिए रखा गया यह सेशन पूरे दो घंटे चला।
इस ट्रेनिंग सेशन में काजल शर्मा, राम निवास, शंभु प्रसाद, अनुराधा, विजय लक्ष्मी, पप्पू कुमार, सरिता मिंज, खुश्बू शर्मा तथा मोनू ने भाग लिया।