दिल्ली क्राइम के सवांददाता विपिन दीवान जी ने दिनांक 20 अक्टूबर को हल्दीघाटी राजस्थान का दौरा किया जो कि एक ऐतेहासिक पर्यटक स्थल होने के साथ साथ आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण के लिए भी जाना जाता है इसी सिलसिले में विपिन दीवान जी ने वहां की गुलाब जल, गुलुकन्द एवम कई प्रकार की इत्र बनाने वाले उधोगपति श्री मोतीलाल जी से मुलाकात की और उनका साक्षात्कार लिया जिसमे उन्होंने अपने द्वारा बनाये जाने वाले अर्क एवम अन्य उत्पादों का मानव के जोवन में होने वाले सुप्रभावों का वर्णन किया विपिन दीवान जी हमारे एक कुशल सवांददाता हैं इस तरह के उनके दौरों से हमे विभिन्न प्रकार की पर्यटक स्थलों की एवम उन स्थानों की विशेषताओं की जानकारी मिलती है
हल्दीघाटी पहुंचे दिल्ली क्राइम प्रेस के संवाददाता, व्यापारियों से की चर्चा
Genral
22/10/2023 07:08 AM 406
X