INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

हैप्पीनेस सादतपुर 11 क्रिकेट टीम ने धूम मचा रखी है 9 मई 2023 से लेकर अभी तक पांच मैच जीत चुकी है

हैप्पीनेस सादतपुर 11 क्रिकेट टीम ने धूम मचा रखी है 9 मई 2023 से लेकर अभी तक पांच मैच जीत चुकी है टीम के विकेट टेकिंग बॉलर दीपक रावत और कैप्टन चेतन चौहान अपनी टीम को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते वहीं बैट्समैन गौरव, बलवंत, राजीव, पुनीत, प्रतीक, वैभव और बॉलिंग साइड से दीपक रावत, चेतन चौहान ,नवनीत, शिवम ,इंदर  इन सब का प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहता है।