हैप्पीनेस सादतपुर 11 क्रिकेट टीम ने धूम मचा रखी है 9 मई 2023 से लेकर अभी तक पांच मैच जीत चुकी है टीम के विकेट टेकिंग बॉलर दीपक रावत और कैप्टन चेतन चौहान अपनी टीम को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते वहीं बैट्समैन गौरव, बलवंत, राजीव, पुनीत, प्रतीक, वैभव और बॉलिंग साइड से दीपक रावत, चेतन चौहान ,नवनीत, शिवम ,इंदर इन सब का प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहता है।
