INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गेहूं काटने वाली मशीन ने मारी बाइक सवार को टक्कर घटनास्थल पर युवक की मौत पसरा सन्नाटा

गेहूं काटने वाली मशीन ने मारी बाइक सवार को टक्कर घटनास्थल पर युवक की मौत पसरा सन्नाटा

 

जौनपुर करंजाकला सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जंगीपुर कला निवासी इकबाल अहमद के तीसरे नंबर केपुत्र नौशाद अहमद जिसका मिनी हार्वेस्टर गेहूं काटने वाली ट्रैक्टर से धक्का लगने पर घटनास्थल पर हो गई मौत प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार दिनांक 9 /4/2024 को समय लगभग 6:30 बजे नौशाद अपने घर से तकरीबन 300 मीटर की दूरी भकुरा मोड की तरफ आवश्यक कार्य के लिए जा रहा था प्रवीण मिश्रा के घर के सामने मार्ग पर पहुंचा था की अचानक से बगल से नियंत्रित तेजी से मिनी हार्वेस्टर ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर उसकी मृत्यु हो गई

 प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जंगीपुर कला निवासी इकबाल अहमद के तीन पुत्र अबरार अहमद, निसार अहमद, और नौशाद अहमद जिसमें नौशाद सबसे छोटा था उसकी शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व हुई थी उसकी दो बच्चियों 1अरीबा उम्र 4 वर्ष 2 आयरा उम्र 3 वर्ष बताई जा रही है विगत नवंबर माह 2023 में नौशाद के पिता इकबाल अहमद का निधन हो गया था जिससे दुख से यह तीनों भाई उबर नहीं पाए थे और फिर उनके परिवार जनों पर एक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा सूचना मिलते ही मौके पर सरायख्वाजा थाना अध्यक्ष थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मिली तहरीर के आधार पर घटनास्थल से मृतक की मोटरसाइकिल और मिनी हार्वेस्टर बरामद किया जबकि कुछ लोग कहना है कि मिनी हार्वेस्टर चालक का नाम गुड्डू बताया जा रहा है जो गांव का ही निवासी है जिससे विगत कुछ दिनों पहले नौशाद से पैसा को लेकर विवाद हुआ था और उसने नौशाद को धमकी भी दी थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है नौशाद निहायत गरीब परिवार से है मजदूरी करता है मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता है दो बच्चियों के सर से पिता का साया उठ जाने पर उसके पारिवारिक जनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ है उसकी मां और उसकी पत्नी और उसके दोनों छोटे-छोटे बच्चों और परिवारों जनों को रो-रो कर बुरा हाल है पूरा गांव शोकाकुल में है