हत्या के आरोपी को सहायता व संरक्षण देने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संरक्षण देने वाले बहन, बहन का मंगेतर व बहनोई के खिलाफ कार्यवाही
निखिल सैनी, रिपोर्टर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र मन्सूरपुर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 13 फरवरी, दिन मंगलवार को थाना मन्सूरपुर पुलिस ने 01 महिला व 02 पुरुषो को घासीपुरा कट से गिरफ्तार किया है। जिन्होंने हत्या के आरोपी आयुष धामा उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल पुत्र देवेन्द्र धामा, जिसने किंग्सविला होटल में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में अपने साथियों के साथ मिलकर 01 युवक निखिल तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके बाद आयुष धामा फरार चल रहा था, को संरक्षण दिया और उसकी सहायता की। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके के कब्जे से हत्यारोपी द्वारा प्रयोग किया जाने वाला डेबिट कार्ड व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। बता दे की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी आयुष धामा को तो गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब आरोपी की सहायता करने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उसकी बहन दीप्ती धामा पुत्री देवेन्द्र धामा, बहन के मंगेतर आशीष दुबे पुत्र शेषनारायण दुबे व बहनोई अर्जुन मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा शामिल है। जिन्होंने हत्या के आरोपी आयुष धामा की आर्थिक सहायता की तथा आरोपी को संरक्षण देते हुए राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट में छिपा कर रखा था। पुलिस द्वारा की जा रही इस तरह की सराहनीय कार्यवाही के चलते अब अपराधी की सहायता करने वालों में भय बनेगा।