हावड़ा जीआरपी थाना को मिली अपार सफलता...
रौशन मिश्रा ( हावड़ा )- हावड़ा जीआरपी को मिली अपार सफलता, हावड़ा स्टेशन मे आए दिन लाखो लाखो लोग आते है और जाते है, उसी मे से कुछ लोग ऐसे होते है, जिन्हे बहुत परेशानियो का सामना भी करना परता है, किसी का सामान चोरी तो किसी का फोन चोरी, और इन सब को उम्मीद रहती है जीआरपी थाना के अधिकारियो से, की वो उनका सामान खोज निकालेंगे, और उनके उमीदो पे जीआरपी थाना के अधिकारी खरे भी उतरते है, इसी बिच लग भग 24 लोगो ने अपना मोबइल खोया था हावड़ा स्टेशन के अंतर्गत, और और कम्प्लेन हावड़ा जीआरपी मे किए थे, जिसके बाद जीआरपी थाना के ऑफिसर इंचार्ज सिद्धार्थ राय अपने पुरे टीम के साथ खोज मे लग जाते है और कुछ ही दिनों के अंदर सभी मोबाइल फ़ोन को खोज निकालते है,इन सभी मोबाइल को खोजने मे जीआरपी के अधिकारियो को मुंबई, बिहार, झारखण्ड,दिल्ली सहित अन्य राज्यों मे जाना पड़ा था, जिसके बाद सभी फोनो को बरामद किआ गया.. जिसमे बाद मोबाइल के असली मालिक को जीआरपी थाना मे बुला कर उनका फ़ोन उनको शौप दिआ गया.....