INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

हिंदू नव वर्ष जुलूस के रूप मे मनाया गया

हिंदू नव वर्ष जुलूस के रूप मे मनाया गया
दिल्ली क्राइम
बलिया(उत्तर प्रदेश) से स्वतंत्र संवाददाता -अखिलेश गुप्ता/प्रदीप बच्चन की ख़ास रिपोर्ट,
जनपद के, तहसील -सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम सभा -बहदुरा मे "मित्र सहायता परिवार"के नेतृत्व मे विक्रम संवत 2080,हिंदू नव वर्ष झण्डा के साथ, जयकारा लगाते हुए,गाजे/बाजे के संघ फेरी निकाली गई।' मित्र सहायता परिवार'के अध्यक्ष -बड़ेलाल ने हमारे "दिल्ली क्राइम"के संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि"आज विक्रम सम्वत 2080,हिंदू नव वर्ष चैत्र मास को नवरात्र के रूप में मनाया जा रहा है।जो पूरे नौ दिनों तक चलेगा। उन्होंने आगे बताया कि"गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर पहुंच कर मां शैलपुत्री का आह्वान किया गया। जहां जल कलश रख पूजा अर्चना किया गया।जिसमे वृंदा लाल राजभर,अरविंद गुप्ता,बलवंत यादव,चंद्रभान गुप्ता,शत्रुघ्न साहनी,सुनील,संजय,रवि गुप्ता,संतोष गुप्ता इत्यादि के साथ,दर्जनों महिला/पुरुष मौजूद थें।