INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

हिंदी व अंग्रेजी ) *मीडियम में पांच दिवसीय समर कैंप का समापन

*छत्तीसगढ जिला सूरजपुर* 

 *विकासखंड ओडगी के संकुल केन्द्र चेन्द्रा में सेजस हायर सेकेण्डरी स्कूल* 

(हिंदी व अंग्रेजी ) *मीडियम में पांच दिवसीय समर कैंप का समापन* 

इन पांच दिनों में बच्चों को आत्म सुरक्षा के साथ जीवन जीने की शैली को बढ़ाने की ज्ञान सिखाकर उनकी आत्मबल को ऊंचा उठाया गया 

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सम्माननीय श्री सचिन त्रिपाठी एवं उनके संस्था के सभी शिक्षक साथियों के सानिध्य में *राजेश दुबे व सुनील शर्मा* जी ने नौ नवीन और एक नवीनीकरण संयुक्त संवेदना समिति में कुल दस लोगों को जोडा गया जैसे *श्री जयकुमार गप्ता, श्री लक्ष्मण कुमार, श्री क्षीरसागर यादव, श्री अजय कुमार एक्का,श्री राधेश्याम चौहान, श्री बालेश्वर साय, श्री मती पुष्पलता सिंह, श्री मती मनीषा जोशी,सु श्री अनिला पोर्ते,सु श्री मोबिबा दिवान ।* आप सभी को साधुवाद

संजीत कुमार शर्मा दिल्ली क्राइम प्रेस

बी बी सी 502401

भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़