विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय पर होली मिलन समारोह मानते हुए
विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय लक्ष्मीनगर पर मनाई गई होली, मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र चौधरी प्रांत सह मंत्री जी ने बताया कि होली समाज में समरसता का पर्व है इस पर्व पर आपसी भेद भाव दूर होते हैं रूठो को भी इस पर्व पर मनाया जा सकता है। विश्व हिन्दू परिषद समाज में आज अपने आयामों के माध्यम से हिन्दू समाज में जन जागरण कर रहा है ।जिले के नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओं का पटका डालकर स्वागत किया गया इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सह गौ रक्षा प्रमुख श्री ललित महेश्वरी ओमवीर चौहान प्रांत धर्म यात्रा महासंघ सयोजक, राधेश्याम विश्वकर्मा,जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी सोनवीर सिंह जिला मंत्री सत्यपाल,मोहित बंसल, नितिन तायल संजय शर्मा जसवीर सिंह,तरण, हरेंद्र राणा सतीश कुलदीप कौशिक संजय राणा,रवि चौधरी , सतीश कौशिक,अमित तिवारी कार्तिक जौहरी संजीव सोम रक्षित चौधरी हिमांशु चौधरी वरुण चौधरी राजेश शर्मा ,अशोक , डॉक्टर रक्षित,व्योम शर्मा पूनम गोस्वामी चिया राजपूत संगीता पाल राकेश त्यागी, नरेश पांचाल सरवन मित्तल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी