INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आंवला रोड बगरैन पर भयानक,सड़क हादसा

आंवला रोड बगरैन पर भयानक,सड़क हादसा

आंवला रोड बगरैन: इंडियन ऑयल टैंकर ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत — चालक फरार

आंवला रोड बगरैन स्थित गौरी शंकर इंटर कॉलेज के सामने आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां इंडियन ऑयल के टैंकर ट्रक ने सड़क  बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल सईद, निवासी – मनौना, थाना आंवला, जनपद बरेली, उम्र लगभग 55 वर्ष के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार वह तेल लेने बगरैन आए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने हटवाया।

📍 स्थान – आंवला रोड, बगरैन, गौरी शंकर इंटर कॉलेज के सामने

 वाहन – इंडियन ऑयल टैंकर

 पीड़ित – अब्दुल रशीद (55 वर्ष) पुत्र अब्दुल सईद, निवासी मनौना, थाना आंवला, बरेली

 स्थिति – मौके पर मौत

 चालक – हादसे के बाद फरार

कार्रवाई – पुलिस जांच जारी, चालक की खोज में दबिश

 

बदायूं, बिसौली से रिपोर्टर एके सोनी