INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भाजपा ने प्राइमरी स्कूल बंद किया तो खोलेंगे PDA पाठशाला

भाजपा ने प्राइमरी स्कूल बंद किया तो खोलेंगे PDA पाठशाला


आज बिल्हौर विधानसभा की सपा प्रत्याशी श्री मती रचना सिंह गौतम ने भाजपा सरकार द्वारा सरकारी स्कुल बंद किये जाने के विरोध मे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार बिल्हौर विधानसभा के गाँव गाँव मे पीडीए पाठशाला का आयोजन किया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे बच्चों को पढ़ाई के लिए किताब पेन पेन्सिल वितरण कर पढ़ाई कराई वही सपा नेत्री ने कहा कि सरकार सरकारी स्कुल बंद करके बच्चों के शिक्षा का अधिकार छीनकर संविधान बदलना चाह रही है जो हम समाजवादी लोग होने नहीं देंगे हम समाजवादी लोग भारत के भविष्य को अशिक्षित नहीं रहने देंगे अगर सरकार प्राथमिक स्कुल बंद कराएगी तों माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार प्रत्येक गाँव मे हम समाजवादी लोग पीडीए पाठशाला खोलकर बच्चों को शिक्षा देंगे
आशीष कटियार ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत पाल लोकेश अवस्थी अंशुमान सिंह शिवम गौतम पंकज भारती नीलेश यादव महफूज सुनील गौतम राम प्रकाश गौतम इत्यादि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट विवेक कुमार (बिल्हौर )