INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

यातायात नियमों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय , यातायात प्रभारी राकेश कुमार

यातायात नियमों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय,यातायात प्रभारी राकेश कुमार

मुजफ्फरनगर यातायात नियमों के प्रति लगातार जन-जन तक पहुंच कर यातायात के नियमों की जानकारी दे रहे यातायात प्रभारी राकेश कुमार वे उनकी टीम , यातायात प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही , मुज़फ्फरनगर।यातायात नियमों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। सबसे बड़ी समस्या यातायात नियमों को ना मानना है, यातयात नियमो को ना मानकर सिर्फ खुद वाहन चालक खतरे में पड़ रहे हैं, बल्कि अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं।यातायात प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है यही नहीं सामाजिक संस्थाओं व शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर यातायात माह जागरूकता कार्यक्रम चलाने का काम भी हो रहा है।यातायात नियम तोड़कर वाहन चालक न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। पुलिस चालान कमाई के लिए नहीं बल्कि ऐसे वाहन चालकों की जान बचाने के लिए करती है। जागरूक भी किया जाता है लेकिन, वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं।हर चौराहे पर यातायात पुलिस वाहनों की चैकिंग करती है। दस्तावेज व अन्य नियमों का पालन न करने वालों के मोटे चालान भी किए जा रहे हैं। सबसे अधिक यातायात की अनदेखी करने वालो की तरफ से हो रही हैं क्योंकि इस तरह के वाहन चालक अन्य वाहनों के लिए खतरा बन जाते हैं। कई बार ऐसे हादसे हुए हैं जिनका कारण गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालक थे।वाहन चलाने समय मोबाइल पर बात करना, दोपहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी बिठाना, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, तिपहिया वाहन ओवरलोड होकर चलना सहित अन्य नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यातायात थाना प्रभारी राकेश सिंह का कहना है कि वाहन चालकों पर सख्ती की जा रही है। वाहन चालकों से अपील है कि वह ऐसा न करें।यातायात निरीक्षक राकेश कुमार व उनकी टीम ने कई कार्यक्रमो के दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीड न करने और नशे में वाहन न चलाने के महत्व पर जोर दिया गया। यातायात पुलिस ने हेलमेट न लगाने के खतरों और परिणामों के बारे में बताया, जिसमें दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोटें लगने और जान से हाथ धोने की संभावना शामिल है,उन्होंने आगे बताया कि मुज़फ्फरनगर पुलिस यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने और आमजन को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हैं ताकि हम एक सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था बना सकें।मुज़फ्फरनगर पुलिस आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी