INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अवैध असलहा निकला एयर गन, पिता ने ही दिया था तहरीर

अवैध असलहा निकला एयर गन, पिता ने ही दिया था तहरीर

मामला प्रयागराज के सोरांव थाना का बीते कुछ दिनों पहले पिता जोखू लाल सोनी ने जो अपने बेटे पवन सोनी जो कि मुक्तहीन है उस पर जो अवैध असलहा की फोटो पर वायरल होने का  जो आरोप लगाया था वो सरा सर गलत था निकला। प्रयागराज के सोरांव थाना पुलिस अधिकारीयों द्वारा जांच करने व मीडिया के सामने अवैध असलहा को खुलासा करने पर वो एयर गन निकला। ऐसा आरोप जब एक पिता और भाई ने अपने सगे बेटे पवन सोनी को बताए थे कि मेरा बेटा जो कि गूंगा है मुझे अवैध असलहा से मारने की धमकी दे रहा है । एक पिता ने ही अपने बेटे को झूठे मामले में फंसाने को लगाया था आरोप । जो कि पवन सोनी को सरकार ने 70 परसेंट हैंडीकैप का प्रमाण पत्र दिया है। वही पड़ोस के रहने वाले लोगों का कहना है कि जो आरोप पवन सोनी के ऊपर लगा हुआ है वो सरा सर गलत है। जिसकी पुष्टि सोरांव थाना के पुलिस प्रशाशन द्वारा गलत साबित हुआ है। जानते है पूरा मामला पड़ोस के रहने वाले की जुबानी 

पत्रकार सूरज सोनी 
दिल्ली क्राइम प्रेस