INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

इमारत का मलबा गिरने से नाबालिग लड़की की मौत, बिल्डर और सुपरवाइजर पर केस दर्ज

इमारत का मलबा गिरने से नाबालिग लड़की की मौत, बिल्डर और सुपरवाइजर पर केस दर्ज |



सोमवार तड़के एक निर्माणाधीन रिहायशी इमारत से प्लास्टर गिरने से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई. बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक घटना दक्षिण मुंबई में चंदनवाड़ी के पास.वी.पी. पटेल रोड कि है श्रीपति ज्वेल्स बिल्डिंग का मलबा कृशा पटेल नामक बच्ची पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इमारत के 7वें मंजिल पर पटेल परिवार रहता है, जहां 15 वीं से 24 वीं मंजिल तक निर्माण कार्य चल रहा है.बीएमसी अधिकारी ने कहा कि कृशा को पास के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह करीब 1.30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वी.पी. रोड थाना पुलिस ने इसे लापरवाही का मामला मानते हुए बिल्डर राजेंद्र चतुवेर्दी और साइट सुपरवाइजर राघव परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने एहतियात के तौर पर इमारत परिसर और आसपास की घेराबंदी कर दी है और आगे की जांच जारी है.