INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बिहार दोन में गांव वालों ने निकाली कैंडिल मार्च

बिहार दोन में गांव वालों ने निकाली कैंडिल मार्च

बिहार पश्चिमी चंपारण प्रखण्ड रामनगर के अन्तर्गत ग्राम बेलाटाडी दोन में सभी लोग एकत्रित हो कर सरकार के खिलाफ केंडिल मार्च निकला। दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि दोन क्षेत्र में तकरीबन 26 ग्राम है, जिसमें सुविधा के नाम पर जीरो है। यहां पर पानी, बिजली, सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ सुविधा, इंटरनेट न के बराबर है। दोन वासियों का कहना है कि सबसे बुरा हाल तो तब होता जब बरसात होता, उस समय नदी नाले ऊफान पर रहती है जिससे गांव का संपर्क बिल्कुल समाप्त हो जाता। किसी की तबियत खराब हो जाय तो शहर तक नही पहुंच पाता क्योंकि न पुल है न कोई रास्ता मरीज बीच में ही दम तोड देता है, जनता असहाय रह जाती कुछ नहीं कर पाती। चारों तरफ से जंगल होने के कारण जंगली जानवर और बाघों का खतरा बराबर बना रहता है। कई बार बाघों के हमला में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ जाता है। क्योंकि इस गांव में कोई बिजली की सुविधा नहीं है, जिससे बाघ अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों पर हमला कर देते हैं। इंटर नेट की सुविधा नहीं के बराबर है, जिससे ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों में काफी आक्रोश है इस लिए सभी ग्राम वासी चुनाव का बहिष्कार करने की आवाज उठा रहे हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि चुनाव के दौरान वादे सभी करते बाद में कोई नहीं पूछता, बस जनता के हाल पर छोड़ दिया जाता है। ग्राम वासियों में जितेंद्र माझी, लाल बाबू साह, लालू मियां, फ़ेकन मियां, श्री भगवत राम,सुब्लाल पंडित, के साथ सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।


दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर हरिंद्र शर्मा