उ प्र कुशीनगर पड़रौना में संजीव गुप्ता ने IAS की परीक्षा पास की
संजीव गुप्ता ने IAS की परीक्षा पास कर अपने परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे पड़रौना सहित कुशीनगर का नाम रौशन किया। संजीव गुप्ता की पढ़ाई पड़रौना के सेंटथ्रेशर्स स्कूल से की। ये मीडियम परिवार से आते हैं। अपने मेहनत से अपने परिवार का ही नहीं पूरे जिला का नाम रौशन किया। इनको देखकर सभी मेधावी छात्रो मे उत्साह दिखाई दे रहा है और सबके मन में य़ह जिज्ञासा है कि मैं भी मेहनत करके IAS बनने कोशिश करूंगा। दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राज हुसैन रिपोर्टिंग करते हुए अनेकों जानकारी लिया । उनके टीम के मेंबर दीपू सिंह और ए एन मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे।