कुशीनगर पड़रौना में आधुनिक मशीन द्वारा रेत और सीमेंट से ईट बनाने के लिए प्लांट का उद्घाटन
उ प्र कुशीनगर ब्लॉक बिशुनपूरा मे रेत और सीमेंट के द्वारा आधुनिक मशीन से ईट बनाने की मशीन लगाई गई है l यहाँ कुशीनगर मे पहले बार मशीन लगा है, जिसका उद्घाटन भूत पूर्व अध्यक्ष शिव कुमारी द्वारा फीता काट कर किया गया l भट्ठा मालिक वीरेंद्र सिंह का कहना है कि आने वाले समय में सरकार चिमनी के द्वारा होने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित कर रही हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए य़ह मशीन लगा रहे हैं l इससे प्रदूषण बिल्कुल नहीं है और जिस रेट में भट्टा का ईट उसी रेट में य़ह भी दे रहे हैं l इस ईट से एक और फायदे हैं कि मजबूती के साथ साथ दिवाल प्लास्टर नहीं करना पडेग़ा l मशीन द्वारा 1 घंटे में 1100 ईट बन जाता है l य़ह प्लांट पड़रौना से 4 किलोमीटर रामकोला मार्ग से सिसवालिया गोदाम से 220 मी उत्तर साइड में है l य़ह जनपद का पहला प्लांट लगा है l लोगों के उत्साह इस लिए है कि कम कीमत में ज्यादा मजबूत और फायदे ज्यादा है l इस उद्घाटन में कई जाने माने लोग जैसे विशाल सिंह, धनंजय तिवारी, C.P सिंह, राम सूरत सिंह, दिग्विजय प्रधान, जितेंद्र पाठक, जवाहर यादव, मौजूद रहे l
रिपोर्टर राज हुसैन दिल्ली क्राइम प्रेस