तलोद में जीवदया प्रेमी ने बचाई गौ माता की जान
मननभाई त्रिवेदी, जो तलोद के जीव दया के प्रेमी हैं, उन्हें सूचना मिली कि साबरकांठा में तलोद मोडासा रोड पर सहजानंद विलासोसायटी में एक गाय पानी के गड्ढे में गिर गई है, तुरंत घटनास्थल पर आए और गाय को बचाने के लिए अपनी टीम को बुलाया और सूचित किया। घटना को लेकर तलोद नगर पालिका के कर्मचारी तुरंत पहुंचे और जेसीबी की मदद से गाय को बाहर निकाला गया साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बचाने के लिए नगर पालिका और स्थानीय लोगों का आभार जताया.
जितुभा राठौड तलोद साबरकाठा