INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भ्रष्टाचार के मामले में एक दरोगा और दो सिपाही के ऊपर गिरी एस.एस.पी. मुजफ्फरनगर की गाज

भ्रष्टाचार के मामले में एक दरोगा और दो सिपाही के ऊपर गिरी एस.एस.पी. मुजफ्फरनगर की गाज

मुजफ्फरनगर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कोतवाली खतौली में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर लोमेश और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया है। आरोप हैं कि दरोगा और सिपाही मिलकर पटाखा व्यापारी से जेल भेजने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मामला तब सामने आया जब पीड़ित ऋषभ जैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी से न्याय के गुहार लगाते हुए दरोगा और सिपाहियों पर आरोप लगाते हुए लिखा कि "हिंदओं की सरकार हिंदुओं पर अत्याचार 65263 के पटाखे 80000 रिश्वत ली जब मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैं अपनी मम्मी की सोने की चेन सुनार के यहां गिरवी रखकर 16/10/2025 एक दरोगा तीन सिपाही को पैसे दिए मान्यवर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी हमें इंसाफ दीजिए खतौली (मुजफ्फरनगर) ऋषभ जैन सनी"। अब मामला एस एस पी मुजफ्फरनगर के पास है जिन्होंने पूर्ण रूप से आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर निखिल सैनी 
दिल्ली_क्राइम_प्रेस_मुजफ्फरनगर