INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

हाड़ोती माली सैनी समाज का रक्तदान शिविर में 251 यूनिट रक्तदान हुआ

हाड़ोती माली सैनी समाज का रक्तदान शिविर में 251 यूनिट रक्तदान हुआ

राजस्थान के कोटा में 14 सिंतबर दिन रविवार को समस्त माली सैनी समाज कोटा संभाग द्वारा आई एम ए हॉल नयापुरा में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए माली समाज के द्वारा 251 यूनिट रक्तदान किया।
कार्येक्रम में  मुख्य अथिति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी रहे विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी, गुरु नाथूलाल पहलवान, डॉ आर के तंवर, डॉ जे के बरथुनिया ने युवा रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया समाज सेवी डॉ सैनी ने बताया कि रक्तदान शिविर आयोजक महावीर सुमन संभाग अध्यक्ष राजस्थान माली महासभा, राकेश सुमन पुटरा, सत्यम सुमन, पिंटू सुमन, जितेंद्र सैनी, कन्हैया सुमन, दीपक सुमन, वैभव सैनी, मनोज सुमन नटवर सैनी रहे। इस दौरान वरिष्ठजन मेवालाल ब्लांडिया, दादा राम शंकर माली देवकरण, सीता भाटी, पार्षद कौशल्या देवी, जगदीश पहलवान, योगेश, रामबिलास, विजय सुमन, पवन सहित सभी समाजबंधु, मात शक्ति, वरिष्ठ गण ने समाज के उत्थान के लिए अपने विचार रखे।

रिपोर्टर: निखिल सैनी, सहयोगी प्रमोद सुमन (राज०)