INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सुमेरपुर के भैरू चौक आसपास कॉलोनी में गटर का पानी नलों के माध्यम से घरों में प्रवेश हो रहा है

 सुमेरपुर के भैरू चौक आसपास कॉलोनी में गटर का पानी नलों के माध्यम से घरों में प्रवेश हो रहा है

सुमेरपुर के भेरू चौक सिंचाई कॉलोनी व गनकेश्वर कॉलोनी गेमावत हॉस्पिटल के पीछे वाली कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनी में जवाई बांध नल की जो सप्लाई है पीने का पानी जो नल के माध्यम से घरों में आता है वार्ड नंबर 25 निवासी दीपक गोयल माली ने बताया कि उसे नल में गंदा वह बदबूदार का और ऑयल वाला पानी आ रहा है गटर लाइन सिवरेज लीकेज होने से पानी सीवरेज का और जवाई पाइपलाइन मिक्स पानी घरों में आ रहा है जिससे हर घर के लोग परेशान हैं सीवरेज गटर लाइन के पानी मैक्स होने से जवाई पीने की पाइपलाइन में मैक्स होने से घरों में बदबूदार पानी आ रहा है गंदा मठ मेला पानी जिससे बीमारियां बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है और दूषित पानी से स्वास्थ्य बिगड़ने की भी संभावना है सीवरेज लाइन गटर लाइन लीकेज होने से यह समस्या बढ़ रही हैं। 

प्रकाश चंद्र भीलवाड़ा राजस्थान।