जिलास्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता में कुलभूषण कॉलेज ने जीता स्वर्ण पदक
स्कूल शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग तथा जिला क्रीड़ा कार्यालय, छत्रपति संभाजी नगर द्वारा आयोजित जिलास्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग में खंडाला स्थित कुलभूषण कनिष्ठ महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम ने उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजय की परंपरा कायम रखी।अब महाविद्यालय की टीम का चयन विभागीय डॉजबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। गोदावरी शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष श्री साहेबराव पाटील बारसे, केंद्रप्रमुख पी.जी.पवार सर,कुलभूषण कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य वाय.डी.बार से,तथा प्राध्यापक एस.वी.पेंढारे,आर.गायकवाड,जी.डी.महेर,एस.डी.पारखे,एस.आर.बागुल,एल.पी.शिंदे आदि शिक्षकों ने विजेता टीम को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
खंडाला ( रिपोटर - अशोक वर्णे )