INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिला पंचायत सभागार में डी.एम. और एस.एस.पी. ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का किया आयोजन

जिला पंचायत सभागार में डी.एम. और एस.एस.पी. ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का किया आयोजन

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे दिनांक 04 सितंबर, दिन बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में आगामी गणेश चतुर्थी गणेश, गणेश मूर्ति विसर्जन तथा बारावफात, नवरात्रि, दशहरा आदि त्यौहारो के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, साथ ही जिलाधिकारी ने सभी पीस कमेटी के सदस्यों से कहां की यह माह बहुत ही पवित्र है, जिसमें आगामी गणेश चतुर्थी गणेश मूर्ति विसर्जन तथा बारावफात आदि त्यौहारों  को मनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे की भावना को समझते हुए आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक से मनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा ना डाली जाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का पहले से देख ले। जिलाधिकारी ने  संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जुलूसों  के निर्धारित मार्गो से ही निकाले जाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जुलूस वाले मार्गों पर जुलूस के दिन संबंधित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जुलूसों को शांतिपूर्वक संपन्न कराए। उन्होंने सामान्य अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन मार्गो से जुलूस निकल जाते हैं उनको देख लें यदि बरसात के कारण रोड खराब हो गई है उसे ठीक करा लें। बैठक के के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पीस कमेटी सदस्यों से कहा कि जुलूसों को जिन मार्गो से पहले से निकालते चले आ रहे हैं,उसी मार्गो से जुलूसों को निकाला जाए। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट ना किया जाए, अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए, यदि कोई घटना संज्ञान में आती है तो उच्च अधिकारियों को उसकी जानकारी दी जाए। अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर गंगा जमुना की परंपरा रही है, विगत त्योहारों को अच्छे से मनाया गए हैं, ठीक उसी प्रकार इन त्योहारों के पर्वो  को शांतिपूर्वक से मनाए। उन्होंने कहा पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने थाने में पीस कमेटी की बैठक कर लें, संबंधित अधिकारियों के साथ भी अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एस.पी. सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण, ए.डी.एम. प्रशासन संजय कुमार सिंह, ए.डी.एम. वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार राठौर, समस्त क्षेत्राधिकार एवं संबंधित अधिकारी तथा पीस कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

संवाददाता: निखिल सैनी, सहयोगी महेश कुमार प्रजापति