INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दूधली म्हाडी परिसर में एक शाम बलिदानों के नाम

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दूधली म्हाडी परिसर में  एक शाम बलिदानों के नाम

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र चरथावल के ग्राम दूधली में एक सायं बलिदानियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के आयोजकों को किया ग्रामीणों ने सम्मानित भीम सिंह पहलवान ने बताया कि रविंद्र सिंह गुरु जी , मनोज जी,अजय जी की रूप रेखा ने कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया। कार्यक्रम के सयोजक गोरधन जी ने सभी कार्यकर्ताओं का उनके द्वारा किए गए समर्पण का आभार व्यक्त किया और सभी पदाधिकारी को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया  गोरधन जी ने बताया कि शेष कार्यकर्ताओं को नव वर्ष पर सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी