स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड व LIU टीम द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग
जनपद मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेरठ के निर्देशानुसार एवं CO LIU मेरठ के पर्यवेक्षण में, डॉग स्क्वायड, LIU, AS चेक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 15 अगस्त 2025 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के तहत थाना देहली गेट घण्टाघर, होटल रॉयल ओडिसी दिल्ली रोड़, थाना लालकुर्ती के पैठ बाजार, बेगमपुल, होटल रॉयल पैलेस, होटल क्रिस्टल पैलेस आदि मुख्य स्थानों प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान यात्रियों, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं आस-पास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
चेकिंग टीम में सम्मिलित*
* डॉग स्क्वायड टीम
* LIU व AS चेक टीम
* थाना देहली गेट व थाना लालकुर्ती पुलिस
मेरठ पुलिस द्वारा जनपदवासियों से अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, जिससे आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जा सके
रिपोर्टर शाहिद हसन ( मेरठ)