INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम व एसएसपी ने ए.टी.एस. व आर.ए.एफ. के साथ फ्लैग मार्च कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम व एसएसपी ने ए.टी.एस. व आर.ए.एफ. के साथ फ्लैग मार्च कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

मुजफ्फरनगर। कांवड यात्रा–2025 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मोड़ पर है, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल कांवड मार्ग पर तैनात है तथा एस.एस.पी. मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा सहित समस्त अधिकारीगण द्वारा निरंतर दिन व रात्रि में जनपद में भ्रमणशील रहते हुए डयूटी प्वाइंटस व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 जुलाई को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड(ATS), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), पीएसी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को सुरक्षा का संदेश देते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस दौरान अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सतर्कता पूर्वक डयूटी करें, ड्रोन के माध्यम निगरानी की जाए, यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखें, डायवर्जन प्लान का शत-प्रतिशत पालन करायें, अराजक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें, शिव भक्त श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता करें तथा सुरक्षित आवागमन प्रदान करें व समर्पण भाव से ड्यूटी करें। किसी भी आतंकी हमले/अप्रिय घटना से निपटने के लिए जनपद के मुख्य प्वाइंट पर ATS बल तैनात है, पर्याप्त संख्या में RAF, PAC व सिविल पुलिस कांवड मार्ग पर मौजूद है, डॉग स्कॅवाड एवं बम निरोधक दस्ता निरंतर जनपद में सघन चेकिंग अभियान चला रहा है साथ ही सोशल मीडिया पर सतत निगरानी भी की जा रही है। इसी दौरान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा शिव भक्त श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनसे कुशलता पूछी गयी।

संवाददाता: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर