बढती शीत लहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने स्टेशन रोड में स्थित रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण ।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शीतलहरी के दृष्टिगत विगत देर रात्रि रेलवे स्टेशन, का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित राहगीरों/यात्रियों से वार्ता की, उन्हें रैन बसेरे, अलाव इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई । जिलाधिकारी ने रेलवे के स्टेशन मास्टर, प्रभारी निरीक्षक आर पी एफ, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी से भी वार्ता करते हुए स्थापित रैन बसेरे की सूचना देते हुए आवश्यक निर्देश दिए कि रैन बसेरे की सूचना रेलवे के अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से प्रसारित की जाए ताकि कोई व्यक्ति खुले में ना होने पाए, इसके अतिरिक्त रेलवे प्रशासन के अधिकारीगणों से यह भी अपेक्षा की गई कि यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता पाया जाता है, तो उसे नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचाने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में समस्त व्यव्स्थाओ बिजली आपूर्ति‚ पीने के पानी की उपलब्धता‚ बैडसीट‚ कम्बल‚ एवं शौचालयों की साफ—सफाई सहित अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुदृढ रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। रेलवे स्थित रैन बसेरे के पास अलाव जलता मिला तथा वहां पर मौजूद लोगों से अलाव जलनें की भी जानकारी करी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की इसी तरह आगे भी अलाव की ऐसी व्यवस्था बनी रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अलाव चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था बनी रहे, प्रतिदिन निगरानी की जाए कि चिन्हित स्थानों पर अलाव समय से जल रहे हैं या नहीं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करते रहने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी न्याययिक बुढ़ाना कृष्णकांत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर।