नई होमियोपैथिक फार्मेसी शाप का उद्घाटन
*अशोक कुमार, गुरूग्राम* महंगी एलोपैथी दवाइयों से होने वाले साइड इफेक्टस के कारण आम भारतीय जनमानस आयुर्वेदिक तथा होमियोपैथिक दवाओं के सेवन में अधिक विश्वास रखता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इन दोनों के दवा सेवन से साइड इफेक्टस नहीं हैं तो यह सस्ती भी मिलती है।
जहां आयुर्वेदिक दवाएं एक बार में एक बीमारी को ठीक करती है तो होमियोपैथिक दवाएं, एक साथ कईं बीमारियों को ठीक करती हैं और जड़ से साफ कर देती हैं। इस कारण यह थोड़ा अधिक समय लेती है। यह आयुर्वेदिक दवाओं से भी सस्ती होती हैं।
इसी कड़ी में गुरूग्राम के स्थानीय लोगों की मांग पर, सेक्टर 4-7 के चौक, नई रेलवे रोड पर अनुभवी डाक्टर के. के. राव (BHMS) और डाक्टर राकेश प्रसाद के मार्गदर्शन में कौशल चौधरी ने सोमवार 16.10.2023 को प्रातः 11.00 बजे 'एडवांस होमियोपैथिक फार्मेसी' के नाम से दुकान खोली, जिसका उद्घाटन करने के लिए भूतपूर्व उप मेयर परमिंदर कटारिया ने किया। इस फार्मेसी का लाभ जन साधारण को यह मिलेगा कि दवा व डाक्टर दोनों एक ही स्थान पर मिल जायेंगे।
इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर दीपक मखीजा, अजय भारद्वाज, शिव राज चौधरी, पिंकी झा, नमन बाल्मीकी, दीपक, सरवन कुमार आदि अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।