अशोक कुमार ने पुराने तथा नये सदस्यों को दिल्ली क्राइम प्रैस के नये सिस्टम से परिचित करवाया कल 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणामों के बीच दिल्ली से भी आए लीडर्स
ज्ञात रहे कि 8 फरवरी, शनिवार के दिन दिल्ली क्राइम प्रैस के मुख्यालय में, दिल्ली क्राइम के लोकप्रिय, तेज-तर्रार तथा दिल्ली क्राइम के NGO के गुरूग्राम तहसील हेड अशोक कुमार की अगुआई में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अशोक कुमार ने पुराने तथा नये सदस्यों को दिल्ली क्राइम प्रैस के नये सिस्टम से परिचित करवाया तथा पिछले सिस्टम के मुकाबले, इस सिस्टम की श्रेष्ठता तथा नये प्लान्स के अनुसार लीडर को मिलने वाले अनेकानेक लाभों से परिचित करवाया।
ट्रेनिंग के पश्चात् अशोक कुमार ने उपस्थित सदस्यों को उसी समय परस्पर मीटिंग द्वारा एक-दूसरे के, दिल्ली क्राइम प्रैस व नये सिस्टम के बारे में चर्चा करने के लिए प्रेरित किया, जिसका उपस्थित लीडर्स ने भरपूर आनंद लिया तथा अपनी कमियों के विषय में जाना।
ट्रेनिंग कम मीटिंग में दिल्ली क्राइम प्रैस के सह-कार्यकारी संपादक व गुरूग्राम के दिनेश शर्मा, कन्नौज (उत्तर प्रदेश) के सक्रिय लीडर अखिलेश सिंह राजपूत, दिल्ली के सतीश कुमार धीर, नोएडा (उत्तर प्रदेश) के नंद किशोर ठाकुर तथा पंजाब के महेश कुमार जैन उपस्थित रहे।
मीटिंग के समापन पर ग्रेट लीडर सतीश कुमार को उनका अपना, उनकी टीम की ग्रेट लीडर सरबजीत कौर व अंजलि मथारू के मीडिया एसोसिएट वाले बैनर देकर दिल्ली क्राइम प्रैस के लोकप्रिय व चिर-परिचित ग्रेट लीडर अशोक कुमार द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
दिनेश शर्मा/दिल्ली क्राइम प्रैस