INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

शारीरिक सौष्ठव के प्रति युवाओं में बढ़ता रुझान

शारीरिक सौष्ठव के प्रति युवाओं में बढ़ता रुझान

बॉडीबिल्डिरों को जागरूक करने में कीर्तिमान स्थापित करने वाले जयकरण अब इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।

14-15 जून 2025 में डायनेमो स्पोर्ट्स फ़ेस्टिवल पुणे, महाराष्ट्र में 3 BMW बाइक और 20 लाख रुपये नगद राशि बॉडी बिल्डर्स को बांटे गये।

गुरूग्राम के बॉडीबिल्डिंग (शारीरिक सौष्ठव) में देश-विदेश में धूम मचाने वाले जयकरण आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं तथा देश का युवा आपके द्वारा दिखाए गये रास्ते का अनुसरण कर रहा है। आप अक्सर सोशल मीडिया के सभी मंचों पर युवा नौजवानों को बॉडीबिल्डिंग की टिप्स देते नजर आते हैं। आज आपने देश-विदेश के बच्चों को अपना शारीरिक विकास बेहतर बनाने हेतु जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। जिससे कि देश का नौजवान युवा नशे की लत से दूर रहे और अपनी शारीरिक सौष्ठव की ओर ध्यान दे सकें, ताकि वे बीमारियों से दूर रहते हुए अधिक बलशाली बन सकें। आज की जीवन शैली में अधिकतर नौजवान नशे की लत में डूबते जा रहे हैं। नौजवानों को अपने स्वास्थ्य का किस प्रकार ध्यान रखना चाहिए तथा स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इसकी जानकारी देने हेतु जयकरण जागरूकता अभियान द्वारा जन-जन तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों यथा इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, के माध्यम से कर रहे हैं। Karanfitness_information अपने इस पेज़ के माध्यम से एथलीटों की आवाज उठाते हैं और फेक सप्लीमेंट के माध्यम से शारीरिक सौष्ठव बनवाने वाले लोगों को उजागर करते हैं।

विशेष संवाददाता/दिल्ली क्राइम प्रैस/गुरूग्राम