जनपद शामली के थाना प्रभारी निरीक्षक झिंझाना द्वारा अज्ञात मृतक अभियुक्त की गश्ती तलाश हेतु जारी की गई सूचना।
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के थाना प्रभारी झिंझाना द्वारा अज्ञात मृतक अभियुक्त की गस्ती तलाश के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की गई है जो इस प्रकार है - सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20.1.2025 की रात्रि में STF यूनिट के साथ अज्ञात फोटो में दर्शित अभियुक्त मुठभेड मे गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है उपरोक्त घटना के संबंध में थाना झिंझाना शामली पर मु०अ०स0 14/25 धारा 109(1) बीएनएस व धारा 3/25/27 आयुद्ध अधि० मृतक अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत है मृतक अज्ञात का शव मोर्चरी शामली मे रखा हुआ है जिस किसी सज्जन से अज्ञात अभियुक्त संबंधित हो तो वह थाना झिंझाना शामली पर सम्पर्क करे। हुलिया निम्न है- हुलिया- पुरुष आखं नाक कान औसत उम्र करीब 26 वर्ष, सिर व दाढी के बाल काले, रंग गेहुआ, चेहरा लम्बा गाल पिचके हुये, बाल लम्बे कद करीब 5 फुट 5 इंच, इकहरा जिस्म। कपडेः- काले रंग की जैकेट, लाल रंग की पूरी बाजू की धारीधार टीशर्ट, दाहिने हाथ मे कलावा बंधा है।
दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर निखिल सैनी